00:00बिजनौर के नजीबाबाद में आवारा कुत्तों का लगातार आतंग बढ़ रहा है।
00:04हालत यह है कि एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में नजीबाबाद के अलग-अलग स्थान पर एक साथ 49 लोगों को काट कर घायल कर दिया।
00:11जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर हुई है जिनहें प्राथमिक उपचार के बाद हाय सेंटर बिजनौर रेफर कर दिया गया।
00:17दरसल नजीबाबाद शहर में गलियों के अंदर आवारा कुत्तों का लगातार आतंग बना हुआ है और ये कुत्ते इससे पहले भी हमला कर कई लोगों को घायल कर चुके हैं।
00:26शुक्रवार को भी एक पागल कुत्ते ने सडक से गुजने वाले या दुकान से सामान खरीदने आये लोगों पर हमला बोल दिया। इस दोरान कुत्ते ने कुछ महिलाओ, कुछ बच्चे और कुछ बड़े समेत उन्चास लोगों को काट कर घायल कर दिया।
Be the first to comment