देश में वंदे मातरम् पर बहस बढ़ती ही जा रही है... मंगलवार को राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस देखने को मिली...दरअसल, अमित शाह ने वंदे मातरम् पर बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वंदे मातरम के दो टुकड़े किए थे, जिसके कारण विभाजन हुआ...उनके इस बयान का खड़गे ने विरोध किया और कुछ कहने लगे...तो शाह ने कहा, 'खड़गे साहब, आपका भी नंबर आएगा। उधर खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए वो महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, और गृह मंत्री अमित शाह भी यही करते हैं।
Be the first to comment