00:00सहारनपूर के थाना रामपूर मनेहारान पुलिस ने 24 वर्षी अदिपांशी की दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे उसके पती विशाल पुत राजेंद को गिरफतार कर लिया है।
00:09ये गिरफतारी 7 दिसंबर को तब हुई जब पुलिस टीम को मुकबिर से उसकी लोकेशन की जानकारी मिली।
00:39स्कॉपियो कार की मान कर रहे थे। तहरीर में कहा गया कि लगातार अत्याचार और धमकियों से तंग आकर दीपांशी ने आत्महत्या की।
Be the first to comment