Kanika Kapoor Meghalaya Live Concert:बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हैरान करने वाला है. वीडियो मेघालय के मी-गोंग फेस्टिवल का बताया जा रहा है. जहां, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक अनजान आदमी स्टेज पर चढ़ा और सिंगर को अनुचित तरीके से छूने लगा. उस शख्स की हरकत से सिंगर भी शॉक्ड हो गई. इस घटना से एक बार फिर कलाकारों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. दरअसल, ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान परफॉर्म कर रही थीं. तभी एक अनजान आदमी स्टेज पर चढ़ आया और सिंगर को गलत ढंग से छूने लगा. कनिका इस हमले से सहम गईं और उनके चेहरे पर डर व हैरानी साफ झलकी. हालांकि, उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपना परफॉर्मेंस जारी रखा. कुछ ही सेकेंड में सुरक्षाकर्मी स्टेज पर पहुंचे और उस व्यक्ति को पकड़कर बाहर ले गए.Kanika Kapoor Meghalaya Live Concert: Unknown Man Grabs Her,Viral Video
Be the first to comment