राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम साफ रहा और धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। वहीं रात के पारे में गिरावट का दौर जारी है। इससे रात में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में सर्दी का जोर बढ़ेगा और तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट हुई। इस वजह से पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों, शेखावाटी अंचल और सरहदी जिलों में सर्दी के तेवर तीखे रहे।
Be the first to comment