फैशन की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ ही केक कटिंग वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बॉलीवुड के कई खास चेहरे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में मनीष मल्होत्रा को मिराकल मैन भी बताया। मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में गुस्ताख इश्क फिल्म के जरिए प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है। जिसे लेकर भी उर्मिला ने उन्हें बधाई दी है। एक्ट्रेस उर्मिला काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
Be the first to comment