हिण्डौनसिटी. जिले में रबी सीजन के दौरान यूरिया खाद की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा रखी है। मांग की तुलना में अब तक यूरिया की 60 प्रतिशत की ही आपूर्ति हुई है। इस कारण दुकानों और गांवों में जीएसएस केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। किसान समय पर खाद पाने के लिए परेशान हैं, वहीं कृषि विभाग के अधिकारी उन्हें सीमित मात्रा में ही यूरिया के प्रयोग की सलाह दे रहे हैं। कहीं अधिक उपज की लालसा में खाद का मानक से ज्यादा प्रयोग फसल में नुकसानदायक हो जाए।
Be the first to comment