00:00ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत कराने वाले खादिमों के लिए दरगाह कमेटी द्वारा लाइसेंस अनिवार्य करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
00:30अपने हिसाब से पैसला नहीं ले सकी जिसे खादिम समुदाय बरदाश्ट नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्मान नहीं चलेगे और खादिम लाइसेंस नहीं लेंगे। दरगाह में आस्था रखने वाले सभी धर्मों के लोगों के हित में ये कदम गलत है।
Be the first to comment