00:00बिहार में चुनाव खत्म होने के बाद विधानसभा के पहले शीत कालीन सत्र में सोमवार को कई अजब गजब रंग देखने को मिले।
00:07तेकई से नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक अजय डांगी पहली बार विधानसभा पहुँचे तो मीडिया की नजरे उन पर तिक गई। दरसल वो चमचमाती कारों के काफिले के बजाए एक साधारन आटो से विधानसभा पहुँचे।
00:19उनका यह अंदास पूरे परिसर में चर्चा का विशय बन गया। डांगी ने कहा कि वे जनता के बीच से आते हैं और जनता की तरह सफर करना उन्हें सही लगता है।
Be the first to comment