00:00उत्तर प्रदेश के बांदा में एक आटो ड्राइवर ने इमानदारी की ऐसी मिशाल पेश की है जिस पर पुलिस के साथ साथ जिसने भी सुना वो तारीफ किये बगैर नहीं रह पाया।
00:08हुआ यो की एक आटो में सवारी अपना बैक भूल गई जिसको ड्राइवर ने खोल कर देखा तो उसमें कीमती सोने चांदी के गहने भरे हुए थे जिसमें उसने अपना इमान नहीं खोया।
00:17पहले तो काफी देर तक वो खुद सवारी को धूनता रहा। अंठ में वो पुलिस अधीकशक ऑफिस पहुँच गया और कहा साहब इस बैक को आप अपने पास रख लीजिए।
00:25महिला शिकायत लेकर थाना ही आएगी। जिसके बाद पुलिस ने बैक को अपनी कस्टडी में ले लिया है और महिला की तलाश शुरू कर दी है।
00:55तो सवारिया अपना सामान लेकर चली गई। लेकिन कोई ये बैक ले जाना भूल गया। जिसके बाद आरियन ने बैक को सुरक्षित रख लिया। उसे खोल कर देखा तो उसमें सोने और चांदी के कीमती गहने भरे हुए थे। आरियन बगेर सोचे समझे काफी देर तक उ
01:25है और उप महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। आटो चालक की इमानदारी की मिसाल पर पुलिस और स्थानिये लोगों ने जम कर सराहना की है।
Be the first to comment