00:00लखनव आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से तकरा कर पलट गई। जिसमें करीब 40 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कन्नौच के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भरती कर
00:30बस डिवाइडर से तकरा कर पलट गई। बस के पलटने से चीक पुकार मच गई। हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा के करमचारी और पुलिस मौके पर पहुँच गए। जहां उन्होंने बस में फसे लोगों को बाहर निकाल कर तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भरती
Be the first to comment