बिहार चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और अब बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को विधानसभा भंग करने संबंधी पत्र सौंपकर अपना इस्तीफा भी दे दिया है। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ ही ये लगभग तय हो गया है कि बिहार विधानसभा 19 नवंबर को भंग कर दी जाएगी, जिसके बाद नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा और 20 नवंबर की नीतीश एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेते दिख सकते हैं। हालांकि उसके लिए औपचारिक विधायक दल की बैठक होनी बाकी है।
00:00बिहार चुनाव में MDA ने प्रचंग बहुमत हासिल किया और अब वहां नई सरकार बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है
00:10सुमवार सुभा मुख्यमंत्री नितीश कुमार राजभवन पहुचे और राजपाल को विधान सभा भंग करने संबंधी पत्र सौपकर अपना स्तीफा भी दे दिया
00:20जिसे स्विकार भी कर लिया गया है इसके साथ ही ये लगभगतय हो गया है कि बिहार विधान सभा 19 नवंबर को भंग कर दी जाएगी जिसके बाद नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा और 20 नवंबर को नितीश एक बार फिर सियंपद की शपत लेते दिखाई दे
00:50कितने मंति बन रहे हैं उसका नाम तो आही रहा है कि साथ 25-36 मंति बनेंगे उसमें पंद्रे स्व लगभग भाजपा कहोंगे चवड़फ पंद्रे होंगे इनका जड़ी उठे और तीन होंगे लुचपा के और एक एक होंगे हिनुस्तानी वाव मुचा स्रेकुलर के और अ
01:20पटना के गांधी मैदान में बिहार की नई सरकारते शपत ग्रहन समारों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है
01:34हम लोग प्रारंबिक तैयारी कर रहा हैं लेकिन टाइम वेन्यू और डेट वगरा बताने का अधिकारिक तोर पर में अधिकृत नहीं हो
01:47बिहार की नई सरकार का शपत समारों बेहत भव्य होगा खुद पीम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तमाम मंत्री और कई दिगज नेता इस शपत समारों का हिस्सा बनेगे
02:07इस विधान सबा चुनाव में NDA को 202 सीटे मिली हैं जबकि महागडवंदन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट कर रह गया है
Be the first to comment