00:00सहारा रेगिस्तान में मौजूद मौरिटानिया का एतिहासिक शहर चिंगुएट्टी धीरे-धीरे रेत में दफन होता जा रहा है। कई घरों की खिड़कियों तक रेत पहुच चुकी है और कुछ पुरानी इमारतें पूरी तरहा रेत के टीले के नीचे गायब हो गई है।
00:30रेत के बढ़ते दबाव के कारण लोग पलायन कर रहे हैं और टूरिज्म लगभग खत्म हो चुका है। पहले जहां रोज सैकलों टूरिस्ट आते थे, अब एक पूरे सीजन में मुश्किल से 200 लोग पहुचते हैं। स्थानिये लोग बताते हैं कि कभी यहां 30 से ज्याद
Be the first to comment