Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) नतीजे आ चुके हैं... प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जोड़ी ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा... जी हां बिहार (Bihar) में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) ने डबल सेंचुरी लगाई है और महागठबंधन को चारों खाने चित कर दिया है... इस ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए गठबंधन का खेमा गदगद हो उठा है... खुशी के इस पल के बीच एक बड़ा सवाल ये है कि एनडीए ने तो जीत दर्ज कर ली है लेकिन बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन है... इसका जवाब स्पष्ट रूप से अबतक नहीं दिया गया है... ऐसे में इस बात पर सस्पेंस अब भी बरकरार है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा... (Who Will Become Bihar New CM) तो चलिए जानते हैं कि नीतीश कुमार के अलावा इस लिस्ट में और कौन-कौन से नाम शामिल है.
Bihar election results 2025: 'खाते में 10 हजार इसलिए बिहार में 10वीं बार', क्या हैं नीतीश की सफलता के कारण? :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-election-results-2025-nda-nitish-kumar-grand-victory-reasons-10000-rs-mahila-rojgar-yojana-1430223.html?ref=DMDesc
Bihar Election Results: बीमार और अचेत होने के दावों के बीच नीतीश कुमार का कमबैक, दमदार वापसी के ये 5 कारण :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-election-results-nitish-kumar-king-size-comeback-amid-claims-of-illness-and-retirement-5-reaso-1430157.html?ref=DMDesc
Bihar Chunav Result 2025: चल गया मोदी-नीतीश का जादू, NDA 200 के पार! क्या टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड? :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-chunav-result-2025-nda-ahead-mahagathbandhan-trails-nitish-modi-wave-break-2010-record-hindi-1430117.html?ref=DMDesc
Be the first to comment