00:00दिल्ली NCR में सांस लेना हुआ खतरनाक, नोईडा गाजियाबाद में हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल, दिल्ली NCR में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक स्थिती में पहुँच गया है।
00:08हवा की क्वालिटी लगातार गिरने के चलते कमीशन फोर एयर क्वालिटी।
00:11मैनेजमेंट ने ग्रैप की स्टेज 3 लागू कर दिया है।
00:13इसके तहट नोईडा और गाजियाबाद में सक्त प्रतिबंद लागू किये गए हैं,
00:16जिनमें स्कूल बंद करना और कंस्ट्रक्शन अक्टिविटीज पर रोक शामिल है।
00:19नोईडा अथोरिटी ने ओडर जारी कर मेट्रो, हॉस्पिटल और फ्लायोवर से जुड़ी प्रोजेक्ट्स को छोड़ कर और सभी कंस्ट्रक्शन अक्टिविटीज को तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।
00:27खराब हवा को देखते हुए नोईडा के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है।
00:31दूसरी तरफ गाजियाबाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को अगली आदेश तक आउनलाइन मोड में चलाने के निर्देश दिया है।
Be the first to comment