00:00गोविन्दा को तबीयत बिगडने के बाद अस्पताल में भरती कराया गया। जानकारी के मताबिक 11 नवंबर रात वे अपने घर पर अचानक बेहोश हो गये थे जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
00:09उनके वकील और करीबी दोस्त ललित बिंदल ने बताया कि गोविन्दा को चकर और असहजता महसूस हो रही थी। इसलिए उन्हें इमर्जनसी में भरती किया गया। उन्होंने बताया कि सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं और अब नियूरो कंसल्टेशन की रिपोर्ट का इं
Be the first to comment