इन दिनों पाकिस्तान में एक बड़ा घटनाक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत 27वां संविधान संशोधन पाकिस्तान कैबिनेट से मंजूर हो चुका है। इसके बाद उसे पाकिस्तानी संसद में प्रस्तुत करके पास करने की प्रक्रिया चल रही है। इस संविधान संशोधन के अंतर्गत जो पाकिस्तान सेना प्रमुख है आसिम मुनीर उन्हें CDF यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सज बनाए जाने वाला है। फिर आर्मी और सिविल संबंधित अधिकांश अधिकार उनके पास आ जाएंगे। आसिम मुनीर ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा, अंतरिक्ष सुरक्षा, कश्मीर नीति, विदेश नीति को कंट्रोल करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे। इस वीडियो में पाकिस्तान में चल रहे पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इससे क्या कुछ बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। #AsimMunir #Pakistan #PakNews #PakSamachar #PakistanNewsUpdate #World #WorldNews #asianetnewshindi #Nationalnews #Hindinews #LatestNews #HindinewsLive #asianetnews #Todaynews #HindiSamachar #HindiNewsUpdate #ViralVideo #HindiLiveNews #BigNews #SamacharInHindi
To get the latest news, subscribe to our channel-
Log In Website- https://hindi.asianetnews.com/
Follow Us On Twitter-https://twitter.com/AsianetNewsHN
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/asianetnews_hindi
Follow Us On Facebook- https://www.facebook.com/AsianetnewsHindi/
Follow Us On Telegram- https://t.me/AsianetnewsHindi
Follow Us On Kooapp-https://www.kooapp.com/profile/asianetnewshindi
00:00पाकिस्तान में लगवग अब ये तैह हो गया है कि जो आसिम मुनीर है वो चीफ आफ डिफेंस फोर्सेस बनने वाले हैं और सारे तरह के अधिकार उनके पास होंगे
00:10चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बनाने की बात चल रही आसिम मुनीर को उसके पास सेना और सिविल सम्मंदित बहुत सारे अधिकार होंगे
00:24नाइंटी नाइन में जो सेना प्रमुक्ते उस समय के परवेश मुशरव उन्होंने नवाश शरीफ का तकता पलट किया था
00:39नमस्कार दोस्तों आज बात करेंगे एक important development पर और वो development यह है कि पाकिस्तान में आसिम मुनीर बनेंगे
00:53chief of defense forces और सारे अधिकार होंगे अब उनके पास तो आईए इस पूरे घटनकरम का विशलेशन करते हैं और भविश्य में इसमें क्या development होने वाले हैं उसे भी समझने की कोशिश करते हैं
01:04तो देखिए पाकिस्तान में लगबग अब यह तैह हो गया है कि जो आसिम मुनीर है वो chief of defense forces बनने वाले हैं और सारे तरह के अधिकार उनके पास होंगे
01:15और जब मैं यह कह रहा हूँ सारे अधिकार तो प्रमक रूप से अधिकार civil और army दोनों से मिले हुए या दोनों से जुड़े हुए होंगे
01:23इसमें प्रमक रूप से रास्टिये जो सुरक्षा संबंदित नीतियां हैं वो उनके अधिकार होंगे विदेश नीती से जुड़े हुए अधिकार होंगे आंतरिक सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकार होंगे कश्मीर नीती से जुड़े हुए नीतियां बनाने के अध
01:53इसे पाकिस्तान की कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे पाकिस्तान का जो उच्छ सदन है सीनेट उसमें प्रस्तुत किया जाना है वहां से पास होने के बाद इसे निम्न सदन यानि नेशनल असेम्बली में प्रस्तुत किया जाएगा फिर अर्श्पती हस्ताक्
02:23आसिम मुनीर को उसके पास सेना और सिविल संबंदित बहुत सारे अधिकार होंगे जैसा मैं कुछ अधिकारों का वर्णन करी चुका हूं वो रहेंगे अब तक क्या होता था कि पाकिस्तान में तीनों सेनाओं को जो हैड करता था वो करता था जॉइंट चीफ आफ स्टाफ कम
02:53जो आदिकार रहेंगे वो असिम मुनीर के पास ही रहेंगे यह तीनों सेनाओं क का जो आदिकार का जो सीडिया जाएफ को दे जाएगा तो यह दिए जा छैट तो यह प्रमु भूप से डवलपमेंट चल रहा है अगर हम इससे संबंदित अगर और डवलपमेंट की बात कर
03:23तकता प्लट किया था और उसके बाद उन्होंने सिविल और आर्मी दोनों के ही जो प्रमुकपत थे यानि चीफ आफ आर्मी स्टाफ चेर्मेन आफ जॉइंट चीफ आफ स्टाफ कमेटी और रास्टपती यह तीनों अधिकार अपने पास रख लिये थे हाला कि यह चीज उन्
03:53कोशिश कर रहे हैं कि यह उनके पास अधिकार आजाएं तो संविधान में ही वो CDF कपद रखने की कोशिश कर रहे हैं जिससे सारे अधिकार संविधाने करूप से उनके पास रहे हैं और वो पूरी जिंदगी भारी हैड बने रहे हैं आर्मी के भी सिविलियन के भी अब इ
04:23शेहवाज शरीफ उनकी पी एम एल एन है यानि पाकिस्तान मुसलिम लीग नवाज है उसके कुछ सांसत कर रहे हैं वकील कर रहे हैं चात्र रिउनियन के लोग कर रहे हैं जैन जी कर रहे हैं तो इनके अन्दोनल हाले की मुझे लगता नहीं कि जिस तरह की सेना का दबाव है स
04:53क्यों कर रहे हैं तो सबसे बड़ी वज़े यह बताई जा रहे हैं क्यों असे मुनीर को अधिकार दिये जाना है सबसे पहली चीज यह है कि भारत से सुरक्षा खत्रा माना जा रहा है दूसरा पाकिस्तान में इन जो बहुत ज़दा आंत्रिक संकाट है पर्मो गुरूप से
05:23क्यारिय के टालिवान पाकिस्तान से जुड़ी हुई अफगान सीमा पर बहुत ज़दा क्लैसरिस चल रहे है पाकिस्तान का भुजदा आर्थिक संकट है आ एम कंप का दवाओ है पाकिस्तान में लग ज़गि सट एक सरकारे के खेञां आंतोलन चल रहे हैं तो यह सब बज�
05:53कि जब जब पाकिस्तान में कोई तक्ता पलट होता है या नया सहन शाशक आता है तो उसके बाद भारत के साथ जड़ब या युद जरूर होता है उधारन स्वरूप अगर हम देखें तो 1908 में जब तक्ता पलट किया था अयूप खान ने तो उसके बाद 65 का इंडो पाक वार
06:23पलट किया था तो फिर उसके बाद 1984 में जड़ा पुई थी उसके बाद 99 की बात करें तो हाला कि कार्गिल वार पहले हुआ था मुशरफ ने एक तरह से खुदी कर लिया था और उसके बाद उन्हें नवाज शरीफ का तक्ता पलट किया था यानि कुल्मला के गर हम इस्तित
06:53था करें जटिछ CordyDe 350 को तक तरह से तो हाला का तक्ताकर पलटकर पहले हुआ से अइसरे की बाद क्या सबाद जात किया है का पोपल
Be the first to comment