00:00एक नन्हा सा शेर का बच्चा अकेला बैठा, दुन्या को हैरत से देख रहा था। इतने में एक काला कव्वा उपर से आकर उसके पास बैठ कया।
00:09शेर के बच्चे ने पहले हैरत की, मगर कव्वे ने अपनी चोंच से जमीन ठक ठक की, जैसे कह रहा हो आओ दोस्त बने। फिर दोनों खेलने लगे। कव्वा हवा में ओरता और शेर का बच्चा खुशी से उसके पीछे दौरता। और यूँ जंगल में सब ने सीखा कि दोस