00:00भारतिये महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिगज खिलाडी जूलन गोस्वामी की आखें उस वक्त अपने आंसुओं को नहीं थाम सकी जब भारत में दक्षिन अफ्रीका को हरा कर पहली बार महिला वंडे विश्वकप दो हजार पचीस का खिताब अपने नाम किया।
00:12फाइनल के बाद जब भारत ने ट्रॉफी प्रेजेंटेशन पूरा किया तो खिलाडियों ने मैदान का लैप ओफ ओनर लगाया। इसी दौरान वे कमेंटरी कर रहीं तीन दिगजों जूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपडा से मिली। भारतिये टीम ने इस �
Be the first to comment