Ravi Kishan Death Threat : BJP सांसद रवि किशन को मिली धमकी, क्या बोली Gorakhpur की जनता | वनइंडिया गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके निजी सचिव को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा —रवि किशन ने यादव समाज के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। धमकी देने वाले को सांसद के पूरे कार्यक्रम और लोकेशन की जानकारी थी। इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस धमकी के बाद गोरखपुर की जनता के बीच हमारे संवाददाता पहुंचे और जाना की इस पर जनता की क्या राय है
BJP MP from Gorakhpur and actor Ravi Kishan has received a death threat. An unknown person called his personal secretary and said that Ravi Kishan had used abusive language against the Yadav community. The person issuing the threat knew the MP's entire schedule and location. Gorakhpur police have filed an FIR in this matter and an investigation has been initiated. Following this threat, our correspondent reached out to the public in Gorakhpur to gather public opinion.
Be the first to comment