Rakhi Sawant एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं! हाल ही में राखी दुबई से लौटीं और उन्होंने अपनी दोस्त तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के लिए वहां से ‘बकलावा’ लेकर आईं। राखी ने इस गिफ्ट का वीडियो शेयर करते हुए मज़ेदार अंदाज में तान्या का रोस्ट भी कर दिया। वीडियो में राखी का फनी रिएक्शन और ओवरड्रामा देखकर फैन्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। Watch Out
Be the first to comment