ब्रोकिंग फर्म ने इस त्योहारी सीज़न में एक मज़बूत पोर्टफोलियो बनाने के इच्छुक निवेशकों के लिए जिन 5 शेयरों में खरीदारी की राय दी है उनमें फेडरल बैंक, सिप्ला, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल), अशोक लीलैंड और स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि किस स्टॉक के लिए क्या टारगेट प्राइस है...
00:00रोश्नी का महा उत्सव दिवाली बेहत करीब है और शेयर बाजार के निवेशक इस खास मौके पर अपने पोटफोलियो को मुनाफे की रोश्नी से जगमगाना चाहते हैं।
00:30दिवाली स्टॉक्स के चैन के बीच चॉइस एक्विटी ब्रोकिंग ने एक नोट में कहा।
01:00तो चलिए अब फटाफट जान लेते हैं कि चॉइस ब्रोकिंग ने किन पाच शेयरों को इस दिवाली के लिए टॉप पिक्स में शामिल किया है।
01:08अब इन पाच शेयरों के टारगेट और खरीदारी के लेवल की बात करें तो चॉइस ब्रोकिंग ने फेडरल बैंक को 213 रुपए पर और गिरावट में 207 रुपर पर खरीदारी की राए दी है।
01:36इसके लिए 245 रुपए का पहला और फिर 255 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है।
02:06आगे बढ़ते हैं और अब अगले टॉपिक्स की बात करें तो चॉइस ब्रोकिंग ने 1700 रुपए यानि 1700 रुपए और 1785 रुपए के टारगेट के लिए डिफिन्स सेक्टर की दिगज कमपनी भारत डाइनमिक्स में 1485 से 1440 रुपए के स्तर पर खरीदने की सिलाह दी है।
02:36इस खरीदारी के लिए 151 रुपए और 159 रुपए का टारगेट रहेगा।
03:06टॉप फाइब पिक्स जिनमें निवेश कर आप भी अपने पोर्टफोलियो को रोशन कर सकते हैं।
03:11हलकि यहां ध्यान जरूर रखें कि किसी भी प्रकार के निवेश के लिए गुड रिटर्न्स ना तो रिकमेंडेशन दे रहा है और ना ही सलाह दे रहा है।
03:18यहां दी गई जानकारी सिर्फ इनफोर्मेशन के तौर पर दिया गया है।
03:21आप अपने जानकारी और वित्ये सलाहकार की मदद से ही निवेश कर सकते हैं।
Be the first to comment