- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सजा दे रहे हैं प्रर्वतन दल के तीन सदस्य अयोध्या। नगर निगम अयोध्या का प्रर्वतन दल इन दिनों अपनी कार्रवाइयों से ज्यादा अपनी “जिम ट्रेनिंग” जैसी हरकतों के लिए सुर्खियों में है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रर्वतन दल के तीन कर्मी हाथों में डंडे लेकर सात-आठ लोगों को दीवार के सहारे पैर ऊपर–हाथ नीचे करने की “अनोखी सजा” देते नजर आ रहे हैं।
Be the first to comment