✨ “क्या आप जानते हैं करवा चौथ व्रत की शुरुआत कैसे हुई थी?” यह है उस सती स्त्री “करवा” की कथा… जिसके सच्चे प्रेम और विश्वास से यमराज तक झुक गए थे। तभी से हर पत्नी अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है ❤️
देखिए यह प्रेरणादायक कथा — सिर्फ Bhakti Bhawana चैनल पर।
00:00एक बार की बात है। पौराने कथा के अनुसार करवा नाम की एक सती स्त्री अपने पती से बहुत प्रेम करती थी।
00:05जब यमराज उसके बती की आत्मा लेने आये। तो करवा ने उन्हें रोक लिया और बोली यदि मेरे पती की मृत्यू हुई तो मैं तुम्हें श्राब दूँगे।
00:12उसकी सची निष्ठा और प्रेम से यमराज भी डर गए और उन्होंने उसके बती का जीवन लोटा दिया। तब ही से स्त्री अपने पतियों की दिरगायू के लिए करवा चौत का वरत रखती है।
Be the first to comment