Mayawati Rally: 9 साल बाद लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इस ऐतिहासिक रैली में उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और सपा पर जमकर निशाना साधा। चंद्रशेखर रावण व अन्य विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को BSP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया। लाखों की भीड़ ने दिखा दिया कि BSP अभी भी दम रखती है। क्या यह रैली BSP की वापसी की शुरुआत है? देखिए पूरी रिपोर्ट!
00:00बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नौ साल बाद लखनव में शक्ति प्रदर्शन किया है
00:15इस तोरान उन्होंने मंच से सूबे के सीयम योगी आधितनात की तारीफ की वहीं समाजवदी पार्टी को दोगला बताया है
00:23मायावती ने कहा कि सपा वालों के हाथ से जैसे ही कुर्सी जाती है ये खुद को सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा ठेकेदार बताने लगती है
00:31लेकिन अब जनता इनके दोहरे और स्वार्थी रवईये को अच्छी तरह से जान चुकी है
00:37सपा के साथ ही मायावती ने अजाज समाज पार्टी के मुखिया और नगीना से लोकसबासांसत चंद शेखर आजाद उर्फ रामड पर भी खूब निशाना साधा है
00:47उन्होंने कहा कि विरोधियों ने हमें कमजोर करने के लिए पूरे देश में साजस रची हैं
00:52इन लोगोंने बस्पा के वोट को काटने के लिए स्वार्थी और विकाओ किस्म के लोगों का इस्तेमाल किया है
00:58और कई सारे संगठन भी बनवा दिये हैं
01:01ये रांजेतिक पार्टियां अब चुनाओं में अपने फायदे के हिसाब से उमिद्वार खड़ा करके बस्पा को कमजोर करने में जुटी हुई हैं।
01:09मायवती ने आगे कहा कि अब तो ये लोग अंदर ही अंदर अपने वोट ट्रांसपर करवा के एक दो उमिद्वार भी जितवा ले रहे हैं ताकि दलितों का वोट बाटा जा सके।
01:39का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा आकास आनंद अब मोव्मेंट से जुड़ चुके हैं और ये ब्येसपी के लिए शुब संकेत हैं।
01:47आकास अब मेरे दिशा निर्दिशों के हिसाब से काम करेंगे।
01:51पी सुप्रीमों ने कहा कि कांशी राम जी ने जिस प्रकार से मुझे आगे बढ़ाया था ठीक उसी तरह मैं भी आकास आनंद को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।
02:13लाकों की भीड देखकर मायावती गदगद हो गई। उन्होंने कहा इस भीड को अन्य दलों की तरह दिहाडी देकर नहीं लाया गया है।
02:21ये लोग खुद चल कर आए हैं और वो भी अपने खून पसीने की कमाई से। पहले समाजवदी पार्टी और अब भाजपा की सरकार ने जातवादी सोच से जो भी नियम बनाए हैं बसपा सरकार आने पर हम उनकी समिक्षा करवाएंगे।
02:35बता दे की बसपा की इस रैली में शामिल होने के लिए विहार, पंजाब, हरियाणा समेथ पांच राज्यों से लाखो समर्थक अंबेटकर मैदान पहुचे हुए थी। इस भीड में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थी। जिसकी वज़ा से पांच क
03:05पी विधानसबा चुनाओं में पार्टी सिर्फ एक विधानसबा सीट जीत पाई थी। वहीं 2024 के लोगसबा चुनाओं में बसपा का खाता तक नहीं खुला था। राजनितिक जानकार कहते हैं आर्च से फर्स तक का सफर करने वाली बसपा को इसरैली से बड़ी संजीव न
Be the first to comment