00:00करवा चोट से ठीक पहले सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बड़ा उच्छाल देखा गया है।
00:05इंडिया बुलियन और ज्वैलर्स एसोसियेशन आईबीजे के मुताबिक 9 अक्टूबर 2025 गुरुवार को सोना 1,222,000 प्रतिदस ग्राम के पार और चांदी 1,54,000 प्रतिकिलो से उपर पहुँच गई है।
00:35प्रतिदस ग्राम पर पहुँच गया। चांदी में 1,400 रुपे प्रतिकिलो का उच्छाल आया और इसका भाव 1,54,100 रुपे तक पहुँच गया।
00:43एक्सपर्ट्स का कहना है कि करवा चौथ जैसे त्योहारों के सीजन में ज्वेलरी की डिमांड बढ़ने और अंतरराष्ट्रिय बाजार में सोने की कीमतों में उच्छाल के कारण दाम उपर जा रहे हैं।
Be the first to comment