Skip to playerSkip to main content
  • 9 minutes ago
मुनाफे का लालच देकर ठगे तीन करोड़

Category

🗞
News
Transcript
00:00नॉइडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 3 करोड 26 लाख रुपिये की धगी करने वाले साइबर ग्याइन के 3 सदस्यों को गिरफतार किया है।
00:07गिरफतार आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार और दुर्गेश कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है।
00:12सन्नी और दुर्गेश लखनव के रहने वाले हैं, वहीं विकास उननाव का रहने वाला है।
00:17पुलिस ने इन्हें लखनव और उननाव से पकड़ा है।
00:19यह मामला सेक्टर 27 नॉइडा के रहने वाले पीडित की शिकायत के बाद सामने आया।
00:24शिकायत में पीडित ने कहा कि एक कंपनी के नाम पर कुछ लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश का जासा दिया और उससे करोडों रुपिय ठग लिये।
00:31जाच में सामने आया कि मुख्य आरोपी सन्नी कुमार ने अपने खाते में 23 लाख रुपिय डलवाये थे जिसे बाद में निकाल कर साथियों में बाठ दिया गया।
00:39पुलिस पहले ही इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफतार कर चुकी है। वहीं अब 3 और आरोपी पकड़े गए हैं जिनसे पूछताच की जा रही है।
Be the first to comment
Add your comment

Recommended