00:00राजस्थान और मध्यप्रदेश में खांसी की दवा में मिला खतरनाक केमिकल, कफ सिरप लेने से पहले जान लें ये ज़रूरी बात है।
00:06इस केमिकल का नाम है डायथिलीन ग्लाइकॉल ये वही केमिकल है जो अगर शरीर में चला जाए तो ये किड्नी फेलियोर, लिवर डैमिज और यहां तक की मौत का कारण भी बन सकता है।
00:16इसलिए कफ सिरप को लेकर इन बातों का खास ध्यान रखें।
00:18हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही कफ सिरप ले, खासी जुकाम होने पर खुद से दवा लेने से बचें।
00:24बच्चों के लिए अलग सिरप इस्तिमाल करें। क्योंकि बच्चों और बड़ों की दवा की मातरा अलग होती है।
00:28दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न दे। कफ सिरप को पीने से पहले उसका लेबल और एक्सपारी डेट जरूर देखें।
00:34किसी लोकल या अंजान ब्रांड से परहेज करें। असली और रजिस्टर्ड कंपनी का सिरप ही खरी दें।
00:39जरूरत से ज्यादा मातरा में कफ सिरप लेना नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए डॉक्टर की बताई डोज ही ले। सिरप को सही जगह स्टोर करना भी जरूरी है। इसे हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें। अगर सिरप पीने के बाद कोई रियक्शन दिखें
Be the first to comment