00:00उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पटाखा फटने से दो सगे भाई बुरी तरह जुलस गए, इनमें से एक की मौत हो गई, वही दूसरे की हालत गंभीर है, परिजनों ने बताया कि दोनों भाई देवी विसरजन में गए थे, जहां
00:30भाई को भरती करके उसका इलाज शुरू कर दिया गया है, पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्ट मातम के लिए भेज दिया है, मामला शहर कोत्वाली के बढ़ोखर खुड का है, जहां दस वर्ष और साथ वर्ष के दो सगे भाई घर से देवी का विसरजन देखने ग
01:00इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया, पुलिस ने शव को पोस्ट मातम के लिए भेजा है,
Be the first to comment