Una/Santoshgarh 30 September 2025 - Like every year, Durga Ashtami festival was celebrated with great enthusiasm in Santoshgarh town today also. Due to Durga Ashtami, the atmosphere of the town remained devotional the entire day. In the evening, a huge procession of Maa Durga and Bhairav Nath was taken out in the town. Which is known as Mata ka Bhaun. A tableau of Maa Durga, Hanuman and Bhairav Nath was taken out in a wooden palki which was about 95 years old. Thousands of devotees participated in it and had darshan of Maa Durga, Hanuman, Bhairav Nath and received their blessings. Santoshgarh town kept echoing with the chants of Mata.
ऊना/संतोषगढ़ 30 सितम्बर 2025 - हर साल की तरह आज भी संतोषगढ़ नगर में दुर्गा अष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दुर्गा अष्टमी के चलते पूरे दिन नगर का माहौल भक्तिमय बना रहा। शाम के वक्त नगर में मां दुर्गा और भैरव नाथ की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसे माता का भौन के नाम से जाना जाता है। लगभग 95 वर्ष पुरानी लकड़ी की पालकी में मां दुर्गा, हनुमान और भैरव नाथ की झांकी निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां दुर्गा, हनुमान, भैरव नाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। संतोषगढ़ नगर माता के जयकारों से गूंजता रहा।
Be the first to comment