00:00लखनव में डिजिटल इंडिया के तहत पसल सवे करने गई सरकारी टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले लाथी डंडो से पिटाई की और फिर तालाब में दुबो कर हत्या का प्रयास किया। इस घटना का चौकाने वाला विडियो भी सामने आया है।
00:30गाउं के ही भूरिया, रेहान, फूरकान और उनके साथियों ने टीम को घेर लिया। आरोपियों ने इस दोरान सरकारी अभिलेक पार दिये और टीम की बेरहमी से पिताई कर दी।
Be the first to comment