Skip to playerSkip to main content
बिहार चुनाव में अपनी पार्टी की किस्मत आजमाने के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी कूद चुके हैं। कल उन्होंने सीमांचल में रैली का आगाज कर दिया। इस दौरान वह सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दलों पर भी खूब बरसे। साथ ही उनके बीजेपी की बी टीम कहने पर भी पलटवार किया। ओवैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी दावा किया है कि बिहार में अगर एनडीए गठबंधन की जीत होती है इसबार नीतीश कुमार की जगह भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।
AIMIM chief Asaduddin Owaisi has also thrown his hat into the ring for the Bihar elections, aiming to test his party's fortunes. He kicked off his campaign with a rally in the Simaanchal region yesterday. During his speech, he criticized both the ruling party and the opposition parties, and also refuted the allegations that his party is the BJP's "B-team." In an interview, Owaisi further claimed that if the NDA alliance wins in Bihar this time, a BJP leader, and not Nitish Kumar, will become the Chief Minister.


#asaduddinowaisi #biharelection2025 #biharjharkhandnews

~PR.338~HT.408~

Category

🗞
News
Transcript
00:00तेरे भाई, मंत्री और मुख्य मंत्री बनने से ज्यादा नेता आपको बनना पड़ेगा
00:06जब तुम नेता बनोगे तो 20-25 साल तक तुमारे परक्षण में कोई नाइंसाफी नहीं होगी
00:14बिहार में भी चुनाओं की तारीकों का एलान नहीं हुआ है
00:18लेकिन उससे पहले ही सियासी पार्टियां फुल स्पीड में चुनाओं प्रचार में जुट गई है
00:22और इसी कड़ी में बिहार चुनाओं में अपनी पार्टी की किस्मत आजमाने के लिए AIMIM चीफ असत्तुद्दिन ओवैसी भी कूद पूद के हैं
00:29कलोन ने सीमांचल रेली का आगाज कर दिया इस दोरान वह सत्तापक्ष के साथ साथ विपक्षी दलों पर खूब बरसे
00:36साथ ही उनके बीजेपी की बीटीम कहने पर भी पलटवार किया
00:40ओवैसी ने एक इंटर्व्यू के दोरान ये भी की दावा किया है कि बिहार में अगर NDA कड़बंधन की जीत होती है तो इस बार नितीश कुमार की जगा भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा
00:49न्यू चैनल आज तक से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार में अगर NDA की सरकार बनी तो इस बार नितीश कुमार नहीं बलकि बीजेपी का सीम होगा
01:00जब उन से पूछा कि आप पर भाजपा की वी टीम बनने का आरोप लगता है आप मुस्लिम וोट काटने के बिहार आए हैं तो उन्होंने कहा कि या महज आरोप है इसके साथ है उन्होंने कहा कि सीमानचल की इनसाफ और तरकी के लिए वो लड़ाइ लड़ते रहेंगे
01:30में हम पुरी तरह से हिस्सा लेंगे और आप शीमांचल में चार दिन का हमारा विजिट होगा मुक्तलिफ विधान सवा में हम अफ्तर लिवान साहब जाएंगे वहां पर अवां से मुलाखाद भी करेंगे पॉब्लिक मीटिंग भी करेंगे
01:47क्या लगता है इस वार चुनाओं में किस तरह कदम जा सकते हैं हमको हमारी पार्टी की फिकर हमारे कैंड़ेट्स की हमारे अमिद्वारों की हमको फिकर है उनको कामियाब करना हमारा मकसद है
02:08और उस सलसले में चाहे बिहार की में जो पीडित कमजोर लोग हो जिसमें दलित मुसल्मान है या फिर सीमांचल की डिवलप्मेंट की बात हो या इनसाफ की बात हो
02:21यह सब लड़ाई तो जनता ने देख लिया कि अकेले विदायक रहते वे भी उन्होंने बड़ी पुरजोर तरीके से और बड़ी बहादुरी के साथ बिहार के लिए और खास और सीमांचल की इनसाफ की लड़ाई लड़ी है तो यहीं उमीद करते हैं कि आगे भी हम करेंग
02:51सूनिये हमने कहा कि हम मैच नहीं देखेंगे तो हम उस पर जवाब नहीं देख रहे हुआ
03:17बसे आगो बताते हैं कि 2020 के विधान सभा चुनाओं में उबैसी की पार्टी ने सीमांचन ने 5 सीटों पर जीत हासिल कर लोगों को चौका दिया था या आरजेडी के लिए जटका साबित हुआ था
03:27हलाकि बाद में चार विधायक आर्जेडी में सामिल हो गए खैर ये तो बात पुरानी रही और अब वैसी एक बार फिर अपनी पार्टी किसमत आजमानी के लिए बिहार में ताल ठोक रहे हैं
03:37साथ ही ये दावा भी कर रहे हैं कि इस बार नितीश कुमार बिहार के सीम नहीं बनेगे लेकिन उनके दावे में कितना दम है ये तो वक्त ही बताएगा
03:45फिलहार के लिए बस इतना ही बाकी अपडेट लिए बने रहे है वन इंडिया हिंदी के साथ
Be the first to comment
Add your comment

Recommended