00:00वाट्साप पर अब गूगल का नैनो बनाना फीचर अवेलेबल हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
00:06इस फीचर की मदद से यूजर साडी वाली फोटो, सेलिब्रिटी के साथ फोटो या अपनी उम्र से बड़ी फोटो आसानी से बना सकते हैं।
00:15नैनो बनाना गूगल के जेमिनाई AI फ्लेश इमेज मॉडल 2.5 पर आधारित है और इसे परप्लेक्सिटी AI ने वाट्साप पर यूज करने लायक बनाया है।
00:24यूज करने के लिए आपको वाट्साप पर परप्लेक्सिटी चैट बॉट को मैसेज करना होगा।
00:29नमबर है प्लस 18334363285 मैसेज भेजने के बाद आप इमेज अपलोड करें और अपने अनुसार सिंपल प्रॉंप्ट दें जैसे साड़ी वाली फोटो या सेल्फी के साथ सेलिब्रिटी फोटो।
00:42फीचर की एकसेस लिमिट गूगल ने फ्री और पेड यूजर्स के लिए अलग रखी है।
00:46हालांकि फ्री यूजर्स को सीमित अफसर मिलते हैं, वहीं पेड सब्सक्राइबर ज्यादा इमेज बना सकते हैं।
Be the first to comment