भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya की Love Life एक बार फिर चर्चा में है। पत्नी Natasha से तलाक और Jasmin Walia से Breakup के बाद अब उनकी जिंदगी में Mahieka की एंट्री हुई है। महिका एक उभरती हुई Model और एक्ट्रेस हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।वो पढ़ाई में तेज रही हैं और मॉडलिंग-एक्टिंग में करियर बनाने का सपना शुरू से देखा है।गुजरात और दिल्ली में कॉम्पिटिशन जीतकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल मजबूत की। Watch Out
Be the first to comment