टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक रवि दुबे और सरगुन मेहता ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी रियल लाइफ बॉन्डिंग से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में एक्टर रवि दुबे ने सोशल मीडिया पर सरगुन मेहता के साथ दो फोटो शेयर की हैं। जिनमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री और प्यार साफ झलक रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में रवि दुबे लाइट ब्लू और वाइट कलर की शर्ट और वाइट जिन्स में नजर आ रहे हैं। वहीं सरगुन मेहता ने क्रीम कलर के टॉप के साथ ब्राउन कलर की स्कर्ट कैरी की है। जो उन्हें स्टाइलिश के साथ-साथ क्लासी टच दे रहा है।
#RaviDubey #RaviDubeyInstagram #ActressSargun Mehta #RaviDubey and Sargun Mehta, Couple Goals, Ravi and Sargun Romantic Photos, Ravi Dubey Insta Post, Ravi Dubey Latest Photo
Comments