Bigg Boss 19 में Mridul और Natalia के बीच की दोस्ती अब धीरे-धीरे तनाव में बदलती दिख रही है। मृदुल ने नतालिया को बसीर अली और अभिषेक बजाज के साथ खुलकर बात करते देखा, जिससे वह असहज हो गए। उन्होंने अकेले में नतालिया से बात की और टूटी-फूटी इंग्लिश में अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं – “मैं तुमसे खुश हूं, तुम मुझसे खुश हो…”। लेकिन जब नतालिया ने इस बात की वजह और नाम जानना चाहा, तो मृदुल टालमटोल करने लगे और सिर्फ अपने जज़्बातों पर ज़ोर देने लगे। इस एकतरफा उम्मीद और इमोशनल प्रेशर से अब इनकी बॉन्डिंग में दरार साफ दिखने लगी है। Watch Out
Be the first to comment