00:00शाम का समय यानि सूर्यास्त का पल घर में तरक्की और खुशहाली बुलाने का सबसे शुब समय होता है। अगर इस समय धर में पांच खास चीजे ले आएं तो जीवन में कभी भी धन, समरिद्धी और सुख की कमी नहीं रहती।
00:12पहली चीज़ मा लक्शमी की मूर्ती, शाम के समय घर में मा लक्शमी की मूर्ती स्थापित करने से आर्थिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है। और घर में धन की बरसात शुरू हो जाती है।
00:42पूजास्थल में भगवान शंकर की प्रतिमा रखने से धन, धान्य और सुख समृध्धी की कभी कमी नहीं रहती और मा लक्ष्मी सदा प्रसंद रहती है।
Be the first to comment