00:07ये कुछ ऐसे नाम है जो भारत में ही नहीं, दुन्या भर में स्वधेशी की फैचान पनते जा रहे हैं
00:13इनके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता भी इतनी अच्छी है और अब विदेशों में भी इनके स्टोर्स खुल चुके हैं।
00:19कैमपा जहां भारत के साथ ही नेपाल, श्रीलंका, UAE में लोगों को अपने स्वार्थ का दिवाना बना रही है।
00:26वहीं हल्दीराम और विकानो के प्रोडक्ट्स यूएस और यूरोप के स्टोर्स पर भी मिलने लगे हैं।
00:32ऐसे में हर भारतिय के लिए जरूरी है कि जिस तरह से विदेशी भारत पर दबाव बनाने में जुटे हैं, हम भी स्वदेशी प्रोडक्ट्स को पहचाने और उनके इस्तमाल पर जोड़ दें।
01:02अब ये हर भारतिय का करतव्य है कि वह देश में बनने वाले देश के प्रोडक्ट्स को पहचाने और उन्हें प्रयोग में तवज़ो दे ताकि वो देश ही नहीं दुनिया की बड़ी कंपनिया बन सकें।
01:19इससे देश में नौकरियां भी पढ़ेंगी, देश की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेंगी और अच्छे कारुबार के बल पर ये कंपनिया दुनिया की दिगज़ कंपनियों की तरह विदेशों में अच्छे से पैर पसार भारत की आर्थिक ताकत को मजबूत कर सकती हैं।
01:31इससे विदेशी कंपनिया भी भारत की ताकत को पहचानेंगी और अपने देश के आकाउं को ये संदेश दें कि भारत आज विश्वशक्ती बन चुका है उससे पंगा नहीं लिया जा सकता।