00:00राज कुंदरा ने हाल ही में पतनी शिल्पा शेटी के साथ अपने रिष्टे को लेकर खुल कर बात की।
00:04राज ने कहा कि शादी और बच्चों के बाद भी पती पतनी को एक दूसरे के लिए वक्त निकालना चाही।
00:09उन्होंने बताया कि वो और शिल्पा हर शुकरवार बच्चों के बिना डेट नाइट मनाते हैं।
00:13राज का मानना है कि इंडियन पेरेंट्स अपने बच्चों पर इतना ज्यादा फोकस करते हैं कि वो पार्टनर को टाइम देना ही भूल जाते हैं।
00:19लेकिन बड़े होने के बाद बच्चे जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो जाते हैं। तब तक कई कपल्स का रिष्टा फीका पड़ जाता है।
00:26राज कुंदरा ने कहा शिल्पा और मैं इस चीज को लेकर काफी क्लियर हैं। हम हस्बेंड वाइफ के तौर पर अपनी डेट नाइट्स एंजॉय करते हैं। बच्चे पूछते भी हैं कि कहां जा रहे हो। मैं कहता हूँ बिटा अब मम्मी की बारी है। बता दें शिल्प