00:00मराठा अंदोलनकारियों के खिलाफ मुंबई पुलिस का एक्शन जरांगे पाठिल ने कर दिया बड़ा एलान
00:04मुंबई पुलिस ने आजाद मैदान खाली कराने के लिए मराठा अंदोलनकारियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है
00:10इस दोरान आंदोलन के नेता मनोज जरांगे के समर्थकों और पुलिस कर्मियों के बीच जम कर बहस हो रही है
00:15हालांकि पुलिस प्रशासन आंदोलन कारियों को समझाने में जुटा है और शांती पूर्ण तरीके से आंदोलन खत्म करने की मांग कर रहा है
00:22पुलिस ने ये action Bombay High Court के दोपहर 3 बजे तक आजाद मैदान खाली कराने के निर्देश पर शुरू किया है।
00:28इसी बीच आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो आंदोलन कारी गाड़ियां लेकर आए हैं वो मुंबई से बाहर जाएंगे और आंदोलन सल पर सिर्फ 5,000 लोग ही रहेंगे।
00:38हालांकि फुलिस ने आंदोलन कारीयों से साफ कह दिया है कि सभी प्रदर्शन कारीयों को आजाद मैदान खाली करना होगा।