अलवर. मानसून का मौसम जब आता है तो अलवर की प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। पहाडियों से गिरते झरने हो या फिर यहां की हरी भरी वादियां, या फिर आसमान से गिरती बारिश की बूंदे या बादलों का जमीन पर उतरना हुआ दृश्य ये सब पर्यटकों को आकर्षित करता है।
Be the first to comment