फेमस एक्ट्रेस राशी खन्ना अक्सर अपनी लाइफ के खास पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार को एक खास अंदाज के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर को बर्थडे विश किया और उन्हे अपनी सिस्टर भी बताया। राशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें वे वाणी के साथ मस्ती करती दिखीं। दरअसल पोस्ट में राशी ने दो तस्वीरों और दो वीडियोज को शेयर किया है। तस्वीरों में राशी और वाणी कपूर स्टाइलिश आउटफिट और सटल मेकअप के साथ पोज देते तो कहीं कैजुअल लुक में मस्ती करते नजर आए। वीडियोज की बात करें तो उसमें दोनों एक्ट्रेसस मस्ती करते और सिंगिंग करते दिख रहें हैं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशि ने साल 2013 में हिंदी फिल्म 'मद्रास कैफे' से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम कर, एक खास जगह बनाई। उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे 'बंगाल टाइगर', 'जय लव कुश'और सरदार में काम किया है।
Be the first to comment