सायबर अपराधियों ने पंधाना थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग बर्तन व्यवसायी दंपति को डिजिटल अरेस्ट में फंसाकर करीब 50 लाख रुपए की ठगी कर डाली। ठगों ने खुद को पुलिस क्राइम ब्रांच और जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर दंपति को इतना डरा दिया की किसी से बातचीत तक नहीं की। बुजुर्ग से बैंक की आठ एफडी तुडवाई गई। अंत में 70 हजार रुपये जमानत के नाम पर भी ऐंठ लिए गए।
Be the first to comment