CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की मैं शहीद हुए हमारे जवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है और वे हताशा में ऐसी हरकतें कर रहे हैं। हम बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के अपने संकल्प को पूरा करेंगे।
00:00जो जवान हमारे सहीद हुए हैं मैं उनके प्रतीविनम्र सद्धांजली अरपित करता हूँ हमारे जवानों की सहादत जाया नहीं जाएगी नकसलवाद अब समापती की ओर है अंतिन चरण में है बौखलाहट में इस प्रकार की वो हरकत कर रहे हैं पर किसी भी किमत पर हमारे
Be the first to comment