नई दिल्ली: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के युवाओं को तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की इस योजना से करीब 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत निजी सेक्टर में पहली नौकरी लगने पर युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। EPFO में पहली बार रजिस्टर होने के बाद नौकरी करने वाले युवाओं को दो किस्तों में यह राशि मिलेगी। आइए विस्तास से जानते हैं क्या है यह योजना और कैसे मिलेगा इसका लाभ।
00:00प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंतरता दिवस के मौके पर देश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का एलान कर दिया है
00:13एक लाख करोड रुपे की इस योजना से करीब साड़े तीन करोड युवाओं को लाभ मिलेगा तो आएए जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे इसका लाभ युवा उठा पाएंगे
00:26इस योजना के तहत निजी सेक्टर में पहली नौकरी लगने पर युवाओं को 15,000 रुपे दिये जाएंगे
00:32EPFO में पहली बार रजिस्टर होने के बाद नौकरी करने वाले युवाओं को दो किष्टों में ये राशी मिलेगी
00:39युवाओं को पहली किष्ट 6 महीने की नौकरी पूरी करने पर और दूसरी किष्ट 12 महीने पूरे करने पर दी जाएगी
00:45जिन युवाओं की सेलरी एक लाख रुपे या उससे कम होगी उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा
00:51इस योजना के तहट सिर्फ उन्ही युवाओं को 15,000 रुपे दिये जाएंगे जिन्होंने 1 अगस्त 2025 के बाद नौकरी जॉइन की है
00:59योजना के तहट 31 जुलाई 2027 तक निजी सेक्टर में नौकरी हासिल करने वालों को ही लाभ दिया जाएग
01:06इस योजना में शामिल होने के लिए अलग से आवेदन देने की जरुत नहीं होगी बलके EPFO में रेजिस्टर होते ही युवाओं इस योजना में शामिल हो जाएंगे
01:15नौकरी देने वाली कमपनियों को इस योजना के पात्र हर नए करमचारी के लिए दो सालों तक 3000 रुपे महीने तक का प्रोथसाहन दिया जाएगा
01:23manufacturing सेक्टर में नौकरी देने वाली कमपनियों के लिए ये प्रोथसाहन राशी तीसरे और चोथे साल तक भी जारी रहेगी
Be the first to comment