मध्यप्रदेश (Madya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chindwara) के हर्रई (harrai) में एक किसान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने बैलों को नदी में बहने से बचा लिया...इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है, सभी उस किसान के साहस की सराहना कर रहे हैं जिसने उफनती नदी में छलांग लगाकर अपने बैलों की जान बचा ली। कड़ी मशक्कत के बाद उस अन्नदाता ने अपने प्रिय बैलों को बचा लिया....और उन्हें नई जिंदगी दे दी।