कल रात हुई बारिश के बाद आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में घटाएं छाई हुई हैं। घटाएं छाने से आज गुलाबी नगर का मौसम में ठंडक दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने भी आज जयपुर में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी मेघ मेहरबान रहेंगे। आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले, हाड़ौती संभाग के कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ में बारिश की संभावना है। वहीं मेवाड़ में भी आज बारिश होने की संभावना है।