00:00शुभमन गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतिये बल्लेबास बन गए हैं।
00:05शुभमन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
00:07कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 655 रन बनाए थे।
00:12शुभमन गिल अब सेना देश यानि साउथ अफरिका, इंग्लैंड, न्यूजिलैंड और आस्ट्रेलिया जैसी कंट्रीज में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबास बन चुके हैं।
00:22कोहली ने साल 2014-15 में आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 492 रन बनाए थे।
00:27वहीं गिल इंग्लैंड में किसी द्विपक्षिये टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबास भी हैं।
00:32उनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुहम्मद यूसुफ के नाम था।
00:36उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 631 रन बनाए थे।