एक्ट्रेस कृति सेनन आज बॉलीवुड की चमकती हुई स्टार हैं,आज कृति अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं। 27 जुलाई 1990 को जन्मीं कृति सेनन एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। इन्हें नेशनल अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म 'नेनोक्कडाइन' से की थी, जिसमें उनके साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया। इसमें उनके opposite में टाइगर श्रॉफ नजर आए । जिसमें लोगों को कृति की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई। यहां से उनका करियर धीरे-धीरे ऊंचाइयों की ओर बढ़ने लगा। आज कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।