00:00दिल्ली वासियों को इलाज की बहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए दिल्ली की सरकार लगातार काम कर रही है।
00:30हिम्स से जोडा गया है।
01:00हास्पिटल करना ये हमारा लक्षे है।
01:02आज इसी दिशा में हमने हॉस्पिटल इंफोमेशन सिस्टम को डिजिटलाइज किया।
01:08आभा के माध्यम से दिल्ली की जनता के हेल्थ कार्ड को अपडेट किया।
01:16तिरानवे लाख लोगों के हेल्थ कार्ड अभी तक दिल्ली में बन चुके है।
01:20चार लाख से अधिक लोग आयुश्मान योजना के माधहत रजिस्टर हो चुके है।
01:26तीन लाख लोग वैवंदन योजना के माध्यम से दिल्ली के सत्तर साल से उपर के वरिश्ट लोगों का रजिस्टरेशन हो चुका है।
01:36लाग बग दो हजार से जादा लोग अभी तक आयुश्मान योजना के तहत अपना इलाज की परक्रिया फूरा कर चुके।
01:45हिम्स के जरिये, मरीज, अब घर बैटे ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे और सारी जानकारे डिजिटली उपलब्ध होगी।
01:56डिजिटल हेल्थ सिस्टम के जुडने की वज़ा से मरीजों को सरकारी अस्पतालों में धक्के नहीं खाने पडेंगे।
02:23मरीजों को अब अपने मेडिकल रिकॉर्ड को साथ में भी नहीं रखना होगा।
02:27डॉक्टर के सामने मरीज की मेडिकल हिस्ट्री एक क्लिक पर खुल जाएगी।
02:31इससे ना केवल मरीजों का समय बचेगा बलकि अस्पतालों में भी भीड की समस्याएं खतम होगी।
Comments